वायरल अंग्रेजी टीचर नीतू मैम के साथ इस बार बैठकी लगी. वे KD Live नाम से कोचिंगक्लासेस चलातीं हैं. SSC की तैयारी करने वालों नीतू अंग्रेजी पढ़ाती हैं. नीतू मैमके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. उन्होंने अपने वायरल वीडियोज परबात की. साथ ही उन्होंने कोटा में कोचिंग को लेकर चल रहे विवाद, कोचिंग माफिया औरबच्चों पर सरकारी एग्जाम निकालने के दबाव पर खुलकर बात की. देखें वीडियो.