इस समय पूर्व BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होरहा है. वायरल वीडियो यूपी के बुलंदशहर का बताया जा रहा है. जिसमें वह बहराइच हिंसापीड़ित राम गोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर बोल रही हैं. भाषण के दौराननूपुर शर्मा दावा कर रही हैं कि राम गोपाल वर्मा पर 35 गोलियां चलाई गईं और उनकेनाखून भी उखाड़ दिए गए. बहराइच पुलिस के मुताबिक ये दावे फर्जी हैं. बहराइच पुलिसने भी सोशल मीडिया पोस्ट में इस दावों से इनकार किया है. अधिक जानने के लिए वीडियोदेखें.