सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणियों के बाद सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहीहै. अब BJP नेता और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सनातन धर्म परविवादित टिप्पणियां करने वालों को सबक सिखाने की बात कही है. ऐसा उग्र भाषण दिया हैकि पूछो मत. बोले जो सनातन धर्म के खिलाफ बोलेगा उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी और जीभखींच ली जाएगी. और भी बहुत कुछ बोले हैं, वो सब आगे खबर में बताएंगे. फिलहाल तोगजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर बवाल शुरू हो गया है. AIMIM प्रमुख और हैदराबाद केसांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसे G20 घोषणा पत्र से जोड़ते हुए BJP पर हमला बोला है.देखें वीडियो.