Jammu-Kashmir का अनंतनाग जिला (Anantnag Encounter). यहां एक तहसील है कोकेरनाग. ऊंचा इलाका है. भारतीय सेना के जवानों के लिए यहां गश्त आसान नहीं होती. फिर भी मुस्तैदी जरूरी है. 12 सितंबर के रोज, कोकेनाग के हलूरा गंडूल इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. तत्काल सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई. सेना की यूनिट को लीड कर रहे थे 19 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) बटालियन में तैनात कर्नल मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh). शाम को सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ. रात में बंद कर दिया गया. 13 सितंबर को ऑपरेशन दोबारा शुरू हुआ. जिस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी, टीमें उसी तरफ बढ़ने लगीं. इसी बीच उधर से ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं. देखें वीडियो.