Jammu-Kashmir का अनंतनाग जिला (Anantnag Encounter). यहां एक तहसील है कोकेरनाग.ऊंचा इलाका है. भारतीय सेना के जवानों के लिए यहां गश्त आसान नहीं होती. फिर भीमुस्तैदी जरूरी है. 12 सितंबर के रोज, कोकेनाग के हलूरा गंडूल इलाके में 2 से 3आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. तत्काल सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एकसंयुक्त टीम बनाई गई. सेना की यूनिट को लीड कर रहे थे 19 राष्ट्रीय राइफल्स (RR)बटालियन में तैनात कर्नल मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh). शाम को सर्च ऑपरेशन शुरूहुआ. रात में बंद कर दिया गया. 13 सितंबर को ऑपरेशन दोबारा शुरू हुआ. जिस इलाके मेंआतंकियों के छिपे होने की सूचना थी, टीमें उसी तरफ बढ़ने लगीं. इसी बीच उधर सेताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं. देखें वीडियो.