सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि सिगरेट और तंबाकू के अलावा, मुंह और गलेका कैंसर दूसरे किन कारणों से होता है. मुंह और गले के कैंसर के शुरुआती लक्षण क्याहैं. किस टेस्ट से पक्का पता चल जाता है कि कैंसर है. इससे बचाव और इलाज कैसे करें.साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया में क्या फ़र्क है?दूसरी, क्या पैकेट वाले दूध को उबालने की ज़रुरत है? वीडियो देखें.