कीव पर हमले के मद्देनजर अमेरिका ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) को देश छोड़ने का प्रस्ताव भेजा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि वो यूक्रेन छोड़कर नहीं जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी एपी ने अमेरिकी इंटेलिजेंस के सूत्रों के हवाले से बताया कि जेलेंस्की ने प्रस्ताव ठुकराते हुए कहा कि लड़ाई यूक्रेन में हो रही है, वो देश छोड़कर नहीं जा सकते. देखिए वीडियो.