बिहार के 10 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. अब तक बिहार में 20 से ज्यादा लोगों की मौतहो चुकी है.लेकिन इस भयानक स्थिति में एक तस्वीर आई है, जो राहत भरी है. ये तस्वीरहै बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के डीएम रमण कुमार की, जो खुद अपनी पीठ परबालू से भरा हुआ बोरा लादकर तटबंध को बाढ़ के कटाव से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.