ऐमब्रेन ने सितंबर में 1,999 रुपए की क़ीमत में नेक-बैंड स्टाइल वाला ऐमब्रेन वेवइयरफ़ोन लॉन्च किया. इस क़ीमत पर इसका सीधा-सीधा मुकाबला वनप्लस बुलेट्स वायरलेस Z सेहो गया मगर फ़िर ऐमब्रेन ने वेव पर पैसे गिरा दिए. और कुछ इस तरह ये बोल्ट, रेडमी औरनॉइस की टक्कर में आ गया. इस वक़्त ऐमब्रेन वेव कंपनी की वेबसाइट पर 1,299 रुपए कामिल रहा है और फ्लिपकार्ट पर आप इसे 1,399 रुपए में ले सकते हैं. इसका हमने इसे एकमहीना इस्तेमाल किया है और पेशे खिदमत है इसका रिव्यू. देखिए वीडियो.