अमिताभ बच्चन की एक फिल्म आने वाली है. नाम है ‘झुंड’. इस फिल्म में अमिताभ फुटबॉल कोच के किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं मराठी सुपरहिट फिल्म ‘सैराट’ के डायरेक्टर नागराज मंजुले. मगर फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गई है. पहले इस पर कॉपीराइट से जुड़े नियम के उल्लंघन का आरोप लगा. अब फिल्म के मेकर्स और ऐमज़ॉन प्राइम के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की याचिका दाखिल की गई है. हैदराबाद के फिल्ममेकर नंदी चिन्नी कुमार ने मेकर्स के खिलाफ ये मुकदमा दर्ज करवाया है. पूरी खबर देखिए वीडियो में.