SDM ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या ने कहा है कि मनीष दुबे की वजह से उनका परिवारटूट रहा है. आलोक ने ज्योति और मनीष के बीच संबंध होने का दावा किया है. ये भी आरोपलगाया है कि उन्होंने उनकी हत्या की साजिश रची थी. इस मामले में दो और केसों कीजांच के चलते मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश की गई है. इसके बाद आलोक मौर्या नेमनीष दुबे को लेकर फिर अपनी बात रखी है. देखें वीडियो.