आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी परचैट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए. बताया कि वो किस तरह साइबर हैरेसमेंट का शिकार होरही हैं. कुछ लोग ये चाह रहे हैं कि वो फिर से डिप्रेशन में चली जाएं. कुछ उनकी मां(सोनी राज़दान) का रेप होने तक की बात कह रहे हैं. ये सारी चैट्स शेयर करने के साथशाहीन ने बताया कि अब उन्होंने इन सबके खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला ले लिया है.पूरी खबर देखें वीडियो में.