AI चैट बॉट का नाम कुछ दो साल से खूब सुना जा रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तोजाने कब से है, लेकिन ये चैट बॉट अभी ही मशरूम की तरह उभरे हैं. अब इनसे सवाल एकपूछो, तो जवाब भले ना दें. बदले में कुछ सवाल जरूर पैदा हो जाते हैं. एक सवाल जोजाने कब से उठ रहा, क्या ये हमारी नौकरी खा जाएगा? खाएगा तो ठीक पर क्या ये हमारापानी भी पीने वाला है?