अग्निपथ स्कीम. पिछले तीन दिन से देश भर में ये स्कीम खूब चर्चा में है. सेना में भर्ती के नए नियम लेकर आई इस स्कीम का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस स्कीम के तहत 17 से 23 साल के नौजवानों को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा. अग्निपथ स्कीम लॉन्च होने के बाद से ही ये सवाल पूछा जा रहा है कि पढ़ाई-लिखाई की उम्र में अगर युवा अग्निपथ के जरिए सेना में भर्ती हो जाएगा और फिर 4 साल बाद रिटायर हो जाएगा तो उसका भविष्य क्या होगा? वो अपनी पढ़ाई-लिखाई कैसे पूरी कर पाएगा? इस सवाल का जवाब आया NIOS की ओर से आया हैं. NIOS ने 12वीं पास करने की चाह रखने वाले अग्निवीरों के लिए एक कोर्स शुरू करने की बात की है.