फिल्मफेयर अवॉर्ड पर इंटरनेट दो फाड़ हो गया. #BoycottFilmfare जैसे हैशटैग्स चलरहे हैं. फिल्मफेयर की मुसीबत यहीं खत्म नहीं होती. अब इस मैटर में सलमान खानट्विस्ट ले आए हैं. सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वोक्रिकेट किट पहने हुए मैदान में बैठे दिखाई दे रहे हैं. वहीं इंटरव्यू भी चल रहाहै. इसमें उन्हें फिल्म फेयर को लेकर जो बातें कही हैं वो कई लोगों को अच्छी लगसकती है तो कई लोगों को बहुत बुरी. बाकी वीडियो देखिए पूरी जानकारी मिल जाएगी.