सोनू सूद प्रवासी मज़दूरों के लिए असली हीरो बन चुके हैं. वो लगातार इस कोशिश मेंहैं कि ज़्यादा से ज़्यादा मज़दूरों को उनके घर पहुंचाया जा सके. हर तरफ उनके काम कीजमकर चर्चा हो रही है. इसी का नतीजा है कि पेप्सी कोल्ड ड्रिंक की कंपनी पेप्सिकोने सोनू से इंस्टाग्राम कैंपेन करवाया है. ये कैंपेन कॉन्टैक्टलेस ग्रीटिंग्स(संपर्क रहित मेलमिलाप) पर फोकस करता है और फिजिकल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देता है.पूरी खबर देखें वीडियो में.