एक्टर इरफ़ान को आखिरी विदाई दे दी गई है. मुंबई के वर्सोवा के कब्रिस्तान में आज(29 अप्रैल) दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन की खबर आने के कुछही घंटों बाद. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतिम संस्कार में केवल इरफ़ान के परिवारवाले, करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए. करीब 20 लोग मौजूद रहे होंगे. फिल्मइंडस्ट्री के बाकी लोगों को लॉकडाउन की वजह से शामिल होने की परमिशन नहीं दी गई थी.हर किसी ने इरफ़ान को आखिरी विदाई दी. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.पूरी खबर देखें वीडियो में.