30 मई की सुबह नोएडा के सेक्टर-100 में मौजूद लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में एसी फटनेसे भीषण आग लग गई. आग से फ्लैट में रखा सामान जल गया. आस-पास के अपार्टमेंट मेंरहने वाले लोग भागकर नीचे उतर आए. पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. जिसके बादफायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक़ सोसाइटी के टावरनंबर-28 के 10वीं फ्लोर पर लगे स्प्लिट एसी में आग लगी. जब तक घर के लोग कुछ समझपाते तब तक एसी में ब्लास्ट हो गया. तेज धमाके बाद वहां भगदड़ जैसे हालत हो गए.फ्लैट में आग तेजी से फैली जिसने बेडरूम व अन्य कमरों को चपेट में ले लिया. जिसकेबाद 10वीं फ्लोर से तेज लपटें और धुआं निकलने लगा. एहतियातन तुरंत आसपास के सभीफ्लैट को खाली करवाया गया.