Shahrukh Khan ने बीते साल तीन बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. Pathaan, Jawan और Dunki. तीनों ही फिल्मों ने कुल 2600 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. अब उनकी आने वाली फिल्म King को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. खबर है कि इस थ्रिलर मूवी से Abhishek Bachchan भी जुड़ गए हैं. वो इस फिल्म में प्रॉपर विलेन का रोल निभाएंगे. शाहरुख खान की 'किंग' को 'कहानी' फेम डायरेक्टर सुजॉय घोष डायरेक्ट करने जा रहे हैं. प्रोड्यूस करेंगे 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद. आने वाले तीन महीनों में इस फिल्म के प्रोडक्शन पर काम शुरू हो जाएगा. ऐसे में मेकर्स किसी भी छोर को अधूरा या कमज़ोर नहीं छोड़ना चाहते. देखें वीडियो.