पीएम मोदी ने बार-बार कहा है कि किसानों के मुद्दे पर वह खुले मन से विचार करने को तैयार हैं. लेकिन संसद में ही साथी सांसदों को पीएम मोदी ने किसान समर्थक नारे लगाते वक्त इग्नोर कर दिया. असल में आज 25 दिसंबर को जब पीएम मोदी संसद के सेंट्रल हॉल में मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने गए तो कुछ सांसदों ने उन्हें घेरने की कोशिश की. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और भगवंत मान ने नए कृषि कानून वापस लेने की मांग करते हुए नारे लगाए. देखिए वीडियो.