जुलाई आ रहा है, जिसमें ऐसी कई तारीखें हैं जिनका सीधा संबंध रुपय-पैसो से होता है.खासकर नौकरीपेशा और टैक्स देने वाले लोगों के लिए ये तारीखें अहम हैं. पेंशन स्कीममें पैसा बढ़ाने की बात हो या इनकम टैक्स रिटर्न भरने की. ऐसे कई काम हैं जो आपनिपटा लें तो बेहतर है. कुछ नियम भी बदलने वाले हैं. सब बारी-बारी से समझाते हैं.देखें वीडियो.