शनिवार 3 अप्रैल 2021. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर नक्सलियों औरसुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं. 3 अप्रैलको मौके से एक जवान का शव बरामद किया गया था. 21 जवान लापता थे. 4 अप्रैल को सर्चऑपरेशन के दौरान 21 और जवानों के शव बरामद किए गए. अभी भी एक जवान गायब है जिसकीतलाश जारी है. इस मुठभेड़ में 31 जवान जख्मी भी हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.