पूरी दुनिया में राधाकृष्णन बतौर भारत के राष्ट्रपति कम और दार्शनिक-विचारक के तौरपर ज़्यादा पहचाने जाते हैं. साल 1926 में अमेरिका की हावर्ड यूनिवर्सिटी मेंफ़िलॉसफ़ी कांग्रेस हुई. वहां डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने लेक्चर दिया, उससे पूरेअमेरिका को स्वामी विवेकानंद याद आ गए. जिन्होंने ऐसा ही एक भाषण शिकागो में दियाथा. आइए इस वीडियो में जानते हैं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की कही 15 बातें.