The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Zaira Wasim is molested on fli...

जायरा वसीम से छेड़छाड़ वाले मामले में लोगों के कमेंट घिना देने वाले हैं

क्या हम लड़कियों के लिए देश में ये माहौल बना देना चाहते हैं?

Advertisement
Img The Lallantop
जायरा वसीम के साथ हुई मॉलेस्टेशन की घटना पर ही तमाम लोग सवाल खड़े करने लगे हैं.
pic
सौरभ
10 दिसंबर 2017 (Updated: 10 दिसंबर 2017, 10:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कुछ लोग जबरन ही डिटेक्टिव बनने पर तुले रहते हैं. जाने कौन सी चुल्ल होती है कि उन्हें हर चीज पर संदेह करना कंपल्सरी होता है. अब एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ एयर विस्तारा फ्लाइट में छेड़छाड़ का मामला ही देख लीजिए. कुछ लोग इसे भी संदेह के घेरे में लाने पर तुले हैं. जायरा को ही गलत बता रहे हैं. कह रहे हैं कि ये सब पब्लिसिटी स्टंट है. ऐसा लग रहा जैसे फ्लाइट में इन लोगों के कैमरे लगे थे. कुछ को उस आदमी की बड़ी फिक्र है, जिस पर आरोप लगा है. अरे भइया उसे कौन फांसी पर चढ़ाए दे रहा है. गलती मिलेगी तो ही उस पर कार्रवाई होगी. मगर नहीं, इन्हें तो सवाल खड़े करने हैं. वकील बनना है. अगर संदेह ही है तो भइया इंतजार कर लो. घटना की जांच हो जाने दो. पहले ही किसी का चरित्र हरण करके जाने कौन सा सुख मिलता है. ऐसे ही कुछ लोगों के ट्वीट्स और कमेंट्स हमने सोशल मीडिया से निकाले हैं, देखें- 1. इनको फेक ड्रामा लग रहा है32. इनको तो वकील होना चाहिए था213. ट्रेंड और सेल्फी पर विशेष नजर है इनकी44. पुरी जी आप पूड़ी खाओ55. ये सूरज फ्यूज हो चुका है66. आपका सपोर्ट किसने मांगा था, धरे रहो77. ड्रामा कहना कितना आसान है ना 88. इनको सब पब्लिसिटी स्टंट लगता है, भरे बैठे हैं99.भविष्य बता देते हैं ये जनाब तो1010. ये आरोपी के वकील बने घूम रहे हैं1111. जैन साहब, स्टंट के अलावा भी दुनिया है1212. ये ट्विटर पर लाई डिटेक्टर टेस्ट करते हैं1313. मसाला खाने में पड़ता है, मम्मी से पूछना1414. मैं हूं विपक्ष मिश्रा1515. फेमिनिज़्म से बड़े नाराज हैं विक राम16कम्प्लेंट ना करने पर भी उठ रहे सवाल कई लोगों का विरोध इस बात पर है कि जायरा ने कम्प्लेंट क्यों नहीं की. विस्तारा एयरलाइंस का इस मामले में कहना है कि फ्लाइट लैंड होने के बाद उन्होंने जायरा और उनकी मां से मामले में कम्प्लेंट करने की बात पूछी थी, मगर उन्होंने मना कर दिया. अब कम्प्लेंट करना या न करना जायरा का अपना फैसला है. इस बहाने घटना पर सवाल खड़ा करना कैसे जायज है. आरोपी को क्लीन चिट दे देना कैसे सही है. मुंबई पुलिस जायरा से बात करने उनके होटल पर गई ही है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने भी जांच के आदेश दे ही दिए हैं. जो भी सही होगा, सामने आ ही जाएगा. तो अच्छा होगा, थोड़ा इंतजार कर लें.
ये भी पढ़िएःज़ायरा वसीम को उनके पीछे बैठे शख्स ने फ्लाइट में मोलेस्ट किया, लाइव वीडियो में सुनाई आपबीती‘दंगल’ स्टार ज़ायरा वसीम की मां के दिल में पाकिस्तान, और हिंदुस्तां भड़क रहा है!

कश्मीरियों तुम्हारी रोल मॉडल ज़ायरा नहीं तो क्या बंदूकची बुरहान है?

जब जावेद अख़्तर को शबाना से प्यार हुआ तो उनकी पहली पत्नी का जवाब रुला देने वाला था

कैमरे पर हत्या करने वाले शंभू के बारे में पड़ोसियों ने क्या बातें बताई हैं

मोदी को नीच कहना बिल्कुल गलत है, मगर सोनिया को वेश्या कहना सही कैसे?

जायरा का लल्लनटॉप इंटरव्यू देखें-

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement