कुछ लोग जबरन ही डिटेक्टिव बनने पर तुले रहते हैं. जाने कौन सी चुल्ल होती है कि उन्हें हर चीज पर संदेह करना कंपल्सरी होता है. अब एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ एयर विस्तारा फ्लाइट में छेड़छाड़ का मामला ही देख लीजिए. कुछ लोग इसे भी संदेह के घेरे में लाने पर तुले हैं. जायरा को ही गलत बता रहे हैं. कह रहे हैं कि ये सब पब्लिसिटी स्टंट है. ऐसा लग रहा जैसे फ्लाइट में इन लोगों के कैमरे लगे थे. कुछ को उस आदमी की बड़ी फिक्र है, जिस पर आरोप लगा है. अरे भइया उसे कौन फांसी पर चढ़ाए दे रहा है. गलती मिलेगी तो ही उस पर कार्रवाई होगी. मगर नहीं, इन्हें तो सवाल खड़े करने हैं. वकील बनना है. अगर संदेह ही है तो भइया इंतजार कर लो. घटना की जांच हो जाने दो. पहले ही किसी का चरित्र हरण करके जाने कौन सा सुख मिलता है. ऐसे ही कुछ लोगों के ट्वीट्स और कमेंट्स हमने सोशल मीडिया से निकाले हैं, देखें-
1. इनको फेक ड्रामा लग रहा है2. इनको तो वकील होना चाहिए था3. ट्रेंड और सेल्फी पर विशेष नजर है इनकी4. पुरी जी आप पूड़ी खाओ5. ये सूरज फ्यूज हो चुका है6. आपका सपोर्ट किसने मांगा था, धरे रहो7. ड्रामा कहना कितना आसान है ना 8. इनको सब पब्लिसिटी स्टंट लगता है, भरे बैठे हैं9.भविष्य बता देते हैं ये जनाब तो10. ये आरोपी के वकील बने घूम रहे हैं11. जैन साहब, स्टंट के अलावा भी दुनिया है12. ये ट्विटर पर लाई डिटेक्टर टेस्ट करते हैं13. मसाला खाने में पड़ता है, मम्मी से पूछना14. मैं हूं विपक्ष मिश्रा15. फेमिनिज़्म से बड़े नाराज हैं विक रामकम्प्लेंट ना करने पर भी उठ रहे सवाल
कई लोगों का विरोध इस बात पर है कि जायरा ने कम्प्लेंट क्यों नहीं की. विस्तारा एयरलाइंस का इस मामले में कहना है कि फ्लाइट लैंड होने के बाद उन्होंने जायरा और उनकी मां से मामले में कम्प्लेंट करने की बात पूछी थी, मगर उन्होंने मना कर दिया. अब कम्प्लेंट करना या न करना जायरा का अपना फैसला है. इस बहाने घटना पर सवाल खड़ा करना कैसे जायज है. आरोपी को क्लीन चिट दे देना कैसे सही है. मुंबई पुलिस जायरा से बात करने उनके होटल पर गई ही है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने भी जांच के आदेश दे ही दिए हैं. जो भी सही होगा, सामने आ ही जाएगा. तो अच्छा होगा, थोड़ा इंतजार कर लें.
ये भी पढ़िएःज़ायरा वसीम को उनके पीछे बैठे शख्स ने फ्लाइट में मोलेस्ट किया, लाइव वीडियो में सुनाई आपबीती‘दंगल’ स्टार ज़ायरा वसीम की मां के दिल में पाकिस्तान, और हिंदुस्तां भड़क रहा है!