The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • World's luckiest man: Emirates air-crash survivor wins a million dollar lottery

दुनिया का लकी मैन बन गया ये इंडियन, जान बची और पाए करोड़ों

दुबई में प्लेन क्रैश. जान बची और लॉटरी लग गई

Advertisement
Img The Lallantop
मोहम्मद बशीर अब्दुल खादर.
pic
पंडित असगर
11 अगस्त 2016 (Updated: 11 अगस्त 2016, 05:36 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
जान बची तो लाखों पाए... ये कहावत तो आप सुनते ही होंगे, लेकिन ऐसा हुआ है दुबई में. मोहम्मद बशीर अब्दुल खादर. इंडियन हैं. दुबई में नौकरी कर रहे हैं. दुनिया के लकी मैन बन गए हैं. वो भी 10 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ 67 लाख रुपए) की लॉटरी जीतकर. पता है लकी क्यों हैं? मोहम्मद बशीर की जान उस खतरनाक प्लेन हादसे में अभी छह दिन पहले ही बची थी, जिसमें दुबई के एयरपोर्ट पर आग लग गई थी. वो उस प्लेन में सवार थे. मोहम्मद बशीर अब्दुल खादर केरल के हैं. दुबई में एक कंपनी में फ्लीट एडमिनिस्ट्रेटर हैं. गल्फ न्यूज़ के मुताबिक मोहम्मद बशीर को घर जाना था. वो घर जाने के लिए लकी ड्रा वाला टिकट ही खरीदा करते थे. ऐसा उन्होंने अपनी आदत में शुमार कर लिया था. इस बार ईद पर घर आना चाहते थे. इस बार 17वां टिकट खरीदा था उन्होंने. मोहम्मद बशीर का टिकट नंबर था 0845. ड्रा निकला. और वो टिकट दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलिनेयर में आ गया. बस फिर क्या था लग गई लॉटरी. और बन गए 10 लाख डॉलर के मालिक. मोहम्मद बशीर का तकदीर ने उस वक्त भी साथ दिया, जब दुबई में एमिरेट्स प्लेन लैंडिंग कर रहा था और उसमे आग लग गई थी. ये हादसा लॉटरी जीतने से छह दिन पहले ही हुआ था. इस प्लेन में 300 लोग सवार थे. किसी को नुकसान नहीं हुआ था. मोहम्मद बशीर दिसंबर में अपनी जॉब से रिटायर होने वाले हैं. इसके बाद वो इंडिया वापस लौटना चाहते हैं. वो बताते हैं कि इन पैसों से कुछ काम करेंगे, साथ ही जरूरतमंदों की भी मदद करेंगे. मोहम्मद बशीर ने कहा, 'मैं जानता हूं, गरीबी क्या होती है. मैं खुद गरीबी से निकला हूं. मैं इन पैसों से केरल के उन गरीब बच्चों की मदद करूंगा, जिन्हें मेडिकल की जरूरत है.'

Advertisement