The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Woman who predicted the fall o...

'मेरी भविष्यवाणी है, 2016 में यूरोप पर मुस्लिम करेंगे अटैक'

बाबा वंगा ने वर्ल्ड वॉर-2, सुनामी और 9/11 अटैक की सालों पहले कर दी थी भविष्यवाणी.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
26 जनवरी 2016 (Updated: 25 जनवरी 2016, 05:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले की भविष्यवाणी सालों पहले हो गई थी. 2004 में आई सुनामी और वर्ल्ड वॉर-2 से पहले ही इसकी भविष्यवाणी एक अंधी औरत बाबा वंगा ने कर दी थी. पूरा नाम था वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा. बाबा वंगा 20 साल पहले मर चुकी हैं. लेकिन उनकी भविष्यवाणी अभी बाकी हैं मेरे दोस्त. कुछ भविष्यवाणी सच के बेहद करीब हैं. 1. 2016 में मुस्लिम यूरोप पर आक्रमण कर देंगे. वंगा की ये भविष्यवाणी और ISIS के यूरोप में बढ़ते आतंकी हमलों को वंगा में यकीन करने वाले लोग जोड़कर देख रहे हैं. 2. भविष्यवाणी ये भी थी कि 2016 में यूरोप के इस्लामीकरण की प्रोसेस शुरू होगी. 2043 तक यूरोप की पूरी आबादी मुस्लिमों में तब्दील हो जाएगी. 3. बाबा वंगा ने सीरिया से ग्रेट इस्लामिक वॉर शुरू होने की बात भी कही थी. ये भविष्यवाणी सच हुई. और रोज ISIS के बढ़ते आतंक के साथ लगातार सच साबित होती जा रही है. 4. यूरोप में भारी तबाही के बाद कोई रहने वाला नहीं बचेगा. वॉर की वजह से साल 2025 तक यूरोप की टोटल पॉपुलेशन खत्म हो जाएगी. 5. 2023 तक पृथ्वी की ऑर्बिट बदलेगा. जिससे पोल पिघलने लगेंगे और मिडिल ईस्ट तबाह हो जाएगा. 6. 2028 तक वीनस से एनर्जी की नई फॉम खोजी जा सकती है. एनर्जी के लिए नए प्लेनेट्स की खोज की जा सकती है. 7. 2033 तक पोल्स के पिघलने से वॉटर लेवल बढ़ जाएगा. बाबा वंगा के बारे में बताओ? वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा बुल्गारिया में पैदा हुई थीं. 13 साल की उम्र में आया एक तगड़ा तूफान. कहते हैं इसी तूफान में वेंगेलिया की आंखों में मिट्टी भर गई. परिवार से बिछड़ गईं. आंखों की रौशनी चली गई. भविष्यवाणी शुरू कर दी. दुनिया ने नाम दिया बाबा वंगा. 1996 में 85 साल की उम्र में दुनिया से बाबा वंगा ने अलविदा कहा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement