शॉपिंग ब्रांड से महिला का बदला, ₹70 लाख लेकर गई, खरीदारी के बहाने स्टाफ से गिनवा कर लौट आई
महिला ने दावा किया कि कुछ समय पहले स्टोर के कर्मचारियों ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया था. लेकिन महिला ने बदला लेने के लिए दो महीने तक इंतजार किया.

बदला लेने का सबसे अच्छा तरीका शांत होना होता है. इस बात को चीन की एक महिला ने सही साबित किया है. महिला कुछ समय पहले luxury brand Louis Vuitton के स्टोर गई थी. उसने दावा किया कि स्टोर के कर्मचारियों ने उसे नजरअंदाज किया था. उसके साथ बुरा व्यवहार किया था. लेकिन महिला ने बदला लेने के लिए दो महीने तक इंतजार किया. फिर कैसे बदला लिया, आइए आपको बताते हैं.
हॉन्ग कॉन्ग के न्यूज आउटलेट साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक महिला का सोशल नेटवर्किंग साइट Xiaohongshu पर "xiaomayouren" नाम से अकाउंट है. उसने बताया कि जून में कि वह दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग में बने स्टारलाइट प्लेस शॉपिंग सेंटर में गई थी. उसके पास Hermes ब्रांड का बैग था. वो Louis Vuitton के स्टोर कपड़े खरीदने के लिए गई थी.
महिला ने बताया कि वहां के स्टाफ ने उसके साथ बुरा व्यवहार किया. महिला ने पानी मांगा तो स्टाफ ने नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद महिला कपड़ों का नया कलेक्शन देखना चाहती थी. लेकिन कर्मचारियों ने उसे पुराने कलेक्शन की तरफ जाने के लिए इशारा किया. महिला ने ये भी बताया कि जब उसने कर्मचारियों को और ड्रेस दिखाने के लिए कहा तो वो लोग चिढ़ गए.
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए कपड़ों के बैग के अलावा एक खास बैग भी ले जाना होगा, वर्ना एंट्री नहीं मिलेगी
रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद महिला ने लग्जरी ब्रांड के मुख्य ऑफिस में फोन किया. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसलिए महिला ने बदला लेने का सोचा. वो दो महीने बाद उसी स्टोर में गई. अपने हाथ में पैसों से भरा बैग लेकर. उसके अंदर 6 लाख युआन (लगभग 70 लाख रुपये ) थे. महिला अपने साथ अपनी एक दोस्त और अपनी असिस्टेंट को लेकर गई थी. तीनों वहां कपड़े देखने लगीं. ट्रायल करने लगीं. इसी बीच महिला ने अपना पैसों से भरा बैग कर्मचारियों को दे दिया. कहा कि हम लोग खरीदारी करेंगे. आप लोग पैसों को गिन लीजिए.
कर्मचारियों ने दो घंटे बैठकर पैसा गिना. लेकिन बाद में महिला ने कहा कि वो अब खरीदारी नहीं करना चाहती है. वो तीनों अपना पैसों का बैग वापस लेकर बाहर आ गईं. हालांकि इस घटनाक्रम को लेकर ब्रांड की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन चीनी मीडिया में काफी चर्चा है.
वीडियो: महुआ मोइत्रा ने महंगा बैग बदलने के आरोप पर नए बैग की कीमत बताकर चौंका दिया!