The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Why Srinivas BV ran during Rah...

राहुल के सपोर्ट में गए श्रीनिवास ने पुलिस देख दौड़ लगा दी, फिर भी उठा लिए गए

कुछ लोगों ने श्रीनिवास के मजे लिए, कुछ ने उनका समर्थन किया.

Advertisement
Srinivas BV
श्रीनिवास BV पुलिस को चकमादेकर भागे और गिरफ्तारी दे दी (फोटो सोर्स- आज तक और Twitter Video Screengrab )
pic
शिवेंद्र गौरव
13 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तारीख़ 13 जून, 2022. नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ की. इधर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओ ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया. पूछताछ के लिए जब राहुल दिल्ली स्थित ED दफ्तर गए, तो उनके साथ पहुंचे कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया. इन नेताओं में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. (Srinivas BV) भी शामिल रहे. 

हिरासत में लिए जाने से पहले श्रीनिवास का एक वीडियो वायरल हो रहा है. श्रीनिवास पुलिस वाले का हाथ छुड़ाकर सरपट भाग रहे हैं. बिल्कुल वैसे ही जैसे 100 मीटर की रिले रेस में कोई एथलीट भागता है. इस वीडियो पर जहां कुछ लोगों ने मजे लिए, वहीं कुछ ने श्रीनिवास के समर्थन में लिखा. कहा गया कि वो प्रदर्शन में शामिल होकर गिरफ्तारी देना चाहते थे. इसलिए भागकर धरने की जगह तक पहुंचे थे.

पुलिस से डरकर भागे श्रीनिवास?

दरअसल, राहुल गांधी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अवैध रूप से नेशनल हेराल्ड की मूल कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की संपत्ति हड़पने का आरोप है. इसी मामले में ED ने राहुल को पूछताछ के लिए बुलाया था. ED की इस कार्रवाई के खिलाफ़ कई प्रदेशों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस की तरफ से इन प्रदर्शनों को ‘सत्याग्रह’ का नाम दिया गया.

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सुबह कहा था कि कांग्रेस के लोग शांतिपूर्वक तरीके से ईडी दफ्तर तक जाएंगे और अगर उन्हें रोका गया, तो गिरफ्तारी देंगे. इधर राहुल के साथ जुलूस की शक्ल में चले हजारों कार्यकर्ताओं को ईडी ऑफिस से करीब एक किलोमीटर पहले रोक लिया गया. कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया. रणदीप सुरजेवाला, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, दीपेंद्र हुड्डा, अशोक गहलोत, रजनी पाटिल, अखिलेश प्रसाद सिंह, एल हनुमंतैया और थिरुनावुक्‍करसर सु. वगैरह कुछ दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के नाम इनमें शामिल रहे.

लेकिन अच्छी खासी चर्चा श्रीनिवास बीवी ने भी बटोर ली. वो भी हिरासत में लिए जाने से पहले ही. वायरल हुए वीडियो में श्रीनिवास एक कार से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके ठीक बाद एक पुलिसवाले ने उन्हें रोकना चाहा. लेकिन श्रीनिवास ने फुर्ती से हाथ छुड़ाया और भाग खड़े हुए. चकमा देकर जाते हुए पुलिसवाले को एक बार पीछे मुड़कर भी देखा. 

ज़रा ये वीडियो देखिए-

लोगों ने क्या कहा?

ट्विटर पर डाले गए इस वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा,

‘स्क्रिप्ट में तो बोला था कि कैमरा देखकर गुस्से में चिल्लाने का है. और पुलिस को देखकर लेट जाने का है. लेकिन दोनों साथ में आ जाए, तो क्या करना है. ये पूछने को दौड़े.’

श्रीनिवास की इस भगदड़ में लोग नेहरू को भी घसीट लाए. अख़बार की पुरानी कटिंग डालकर लिखा कि पुलिस को देखकर नेहरू भी ऐसे ही भाग जाते थे.'

तमाम लोग श्रीनिवास के पक्ष में भी आए. कहा कि उन्होंने सही किया. पुलिस प्रदर्शनकारियों में शामिल होने से पहले ही श्रीनिवास को हिरासत में लेने की कोशिश कर रही थी. वो विरोध प्रदर्शन में शामिल होना चाहते थे, इसलिए दौड़े. और प्रदर्शन में शामिल होने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. एक यूजर ने लिखा जो व्यक्ति कोरोना से नहीं डरा, वो पुलिस से क्या डरेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, कांग्रेस का सच्चा सिपाही है श्रीनिवास. सावरकर का वंशज नहीं है, जो अपने नेता को छोड़कर भाग जाए.

श्रीनिवास का एक और वीडियो भी सामने आया. जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिसवाले उन्हें हिरासत में लेकर जा रहे हैं. इस दौरान श्रीनिवास राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगा रहे हैं.

पिछला वीडियो देखें: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement