फाइनल में इस दर्द के साथ खेल रहे थे मोहम्मद शामी
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में शमी ने शानदार बॉलिंग की. वहीं, छोटा टोटल डिफेंड करने उतरे टीम इंडिया के स्टार पेसर की मां को बिगड़ती सेहत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल. इंडियन टीम की जीत और हार के बीच का अंतर बॉलर्स को ही तय करना है. सबकी निगाहें भी उन्हीं पर टिकी हैं. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव को ही टीम इंडिया की नैया पार लगानी है. एक तरफ जहां शमी भाई टीम इंडिया को उसका तीसरा वर्ल्ड कप जिताने की कोशिश में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.