मनोहर पर्रिकर ने बताया था, स्कूटर से चलना क्यों छोड़ दिया
पर्रिकर ने तब कहा था, मैं अब स्कूटर चलाने से बचता हूं...
Advertisement

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर
मैं अब स्कूटर नहीं चलाता. मेरा दिमाग काम से जुड़ी चीजों में लगा रहता है. ऐसे में अगर मैं स्कूटर चलाऊं और मेरा दिमाग कहीं और रहे, तो एक्सीडेंट हो सकता है. मैं अब स्कूटर चलाने से बचता हूं.पर्रिकर ने तब बताया था कि गोवा सरकार रोड एक्सीडेंट्स को कम करने के लिए कई उपायों पर काम कर रही है. 18 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ पर्रिकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री रहने से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री थे. पर्रिकर के सीएम बनने के बाद निर्मला सीतारमण को रक्षामंत्री बनाया गया था.Program plan of Shri Manohar Parrikar's final journey. pic.twitter.com/F48awpxoMW
— CMO Goa (@goacm) March 17, 2019
वीडियो- अर्थात: पिछले 20 साल में किस तरह से बदला है देश का वोटिंग पैटर्न?