The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Why did Kim gift North Korea's...

किम जोंग और पुतिन मिले, सीक्रेट मीटिंग में क्या तय हुआ, स्पेशल राइफल गिफ्ट में क्यों दी?

Vladimir Putin क्या हथियार के बदले Kim jong un को ये सामान देने वाले हैं? पूरी दुनिया की इस मीटिंग पर नजर...

Advertisement
kim meeting putin
व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन मिलते हुए
pic
साजिद खान
15 सितंबर 2023 (Updated: 15 सितंबर 2023, 05:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन (Kim jong un) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की मुलाक़ात हुई है. ये मीटिंग रूस के वोस्तोस्नी कॉस्मोड्रोम में हुई. ये रूस का पहला कॉमर्शियल स्पेस सेंटर है. मीटिंग में किम ने पुतिन से कहा कि उनका देश यूक्रेन की लड़ाई में रूस का पूरा समर्थन करेगा. बातों के इतर दोनों नेताओं ने अपने-अपने देशों में बनी राइफल भी एक दूसरे को गिफ्ट कीं.

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव से इसी मीटिंग के बारे में सवाल-जवाब किए गए. एक सवाल दोनों नेताओं के उपहार से जुड़ा था. पूछा गया कि दोनों ने एक दूसरे को क्या गिफ्ट दिए? तब दिमित्री पेसकोव ने बताया कि पुतिन ने किम को रूस में बनी एक राइफल और स्पेस सूट का एक दस्ताना भी गिफ्ट किया, ये दस्ताना कई बार अंतरिक्ष भेजा जा चुका है. 

किम ने क्या दिया?

किम ने भी रूस को नॉर्थ कोरिया में बनी एक स्पेशल राइफल गिफ्ट की. दरअसल पुतिन को हथियारों में ख़ास रुचि है और वो अक्सर शिकार के लिए भी जाते रहे हैं. बंदूक के साथ उनकी कई तस्वीरें आप सोशल मीडिया पर देखते होंगे. 

बंदूक लेकर घुमते पुतिन GETTY IMAGES

हथियारों से लगाव की एक वजह पुतिन का KGB से जुड़ाव भी है. KGB रूस की खूफिया एजेंसी है. और पुतिन पॉलिटिक्स में आने से पहले KGB में काम कर चुके हैं. पुतिन ने किम को स्पेस सूट का दस्ताना गिफ्ट किया है, उसके पीछे भी एक कारण है. दरअसल नॉर्थ कोरिया लंबे समय से अंतरिक्ष में उपगृह भेजने की कोशिश कर रहा है लेकिन सफल नहीं हो पाया है. इसके लिए उसने रूस से मदद भी मांगी है.

दोनों नेताओं की ये मीटिंग भी एक स्पेस सेंटर में हुई है. इस मीटिंग से और क्या-क्या अपडेट्स आए हैं? आइए पॉइंट्स में जान लेते हैं-

- किम का पुतिन ने गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों नेता मुस्कुराते हुए मिले. और ट्रांसलेटर की मदद से कुछ बातें की. फिर आगे की मुलाकातें शुरू हुईं. 

- रूसी मीडिया के मुताबिक किम के सम्मान में रूस ने ऑफिसियल डिनर और रिसेप्शन का आयोजन किया. इसमें पुतिन ने किम को साइबेरियाई और रूस के सुदूर पूर्वी हिस्से में खाया जाने वाला खाना खिलाया. रूसी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक इस खाने में केकड़े की डिश भी शामिल थी.   

- किम ने मीटिंग के दौरान पुतिन से कहा कि रूसी सेना और रूस के लोग ‘बुराई’ के ख़िलाफ़ जीतने में कामयाब होएंगे.

- किम ने कहा कि नॉर्थ कोरिया, रूस के अपने हितों की सुरक्षा रखने के ‘सेक्रेड वॉर’ में रूस का बिना किसी शर्त साथ देगा. और साम्राज्यवाद विरोधी मोर्चे पर हमेशा रूस के साथ खड़ा रहेगा. किम ने रूस के साथ नॉर्थ कोरिया के संबंधों को पहली प्राथमिकता भी बताया.     

जानकारों का मानना है कि इस मीटिंग में राष्ट्रपति पुतिन, यूक्रेन में युद्ध तेज़ करने के लिए किम से हथियारों की डील करने वाले थे. हालांकि इस डील से जुड़ी कोई भी ख़बर नहीं आई. 

जानकार ये भी कहते हैं कि नॉर्थ कोरिया इस समय फ़ूड शॉर्टेज माने खाने की कमी से जूझ रहा है. और रूस में अनाज भरपूर मात्रा में पैदा किया जाता है. इसलिए किम डील में हथियारों के बदले रूस से अनाज सप्लाई की मांग कर सकते हैं.

हालांकि दोनों पक्ष माने रूस और नॉर्थ कोरिया किसी भी हथियार डील की बात को झूठ बताते हैं. उनका कहना है कि ये मीटिंग हथियार डील के लिए नहीं की गई है. जब इस मीटिंग के कॉन्टेक्स्ट में पुतिन से पूछा गया कि क्या रूस उपग्रह बनाने में नॉर्थ कोरिया की मदद करेगा तो पुतिन ने कहा, इसलिए हम दोनों वोस्तोस्नी कॉस्मोड्रोम मिलने आए हैं. बीबीसी की ख़बर के मुताबिक जब पुतिन से पूछा गया कि क्या वो सैन्य सहयोग के बारे में किम से बात करेंगे तो उन्होंने कहा कि मीटिंग में सभी विषयों पर बात होगी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement