The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • who is pakalu papito, the twit...

कौन है पकालू पपीतो, जिसके चुटकुलों के स्क्रीनशॉट आग की तरह फैलते हैं

ये आदमी खुद भी पागल है, आपको भी हंसा-हंसा के पगलवा देगा.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रतीक्षा पीपी
28 जनवरी 2018 (Updated: 28 जनवरी 2018, 07:30 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अगर सोशल मीडिया पर आप अपनी फेक न्यूज और अफवाहों की डेली डोज ले चुके हों, तो हंसने का टाइम आ गया है. क्या आप ट्विटर पर हैं? हैं तो बढ़िया. नहीं हैं ट्वीट पढ़ने के पैसे नहीं लगते. लेकिन हम किसके ट्वीट की बात कर रहे हैं? हम बात कर रहे हैं एक ऐसे आदमी/औरत की जिसका असली नाम किसी को नहीं पता. ट्विटर पर इसका नाम है पकालू पपीतो. अपने बच्चे का नाम कोई पकालू नहीं रखता. इसलिए ये तो तय है कि ये इस व्यक्ति का असली नाम नहीं है. ये तस्वीर असली है या किसी और की हमें नहीं पता. ये आदमी औरत है या पुरुष या थर्ड जेंडर, कोई नहीं जानता. मगर बीते कई साल से इस आदमी के फैन्स हर दिन बढ़ रहे हैं. इस समय पकालू के 50 लाख से भी ज्यादा ट्विटर फॉलोवर हैं. कई लोगों ने पकालू की पहचान पता करने की कोशिश की. मगर कुछ भी हाथ नहीं लगा. पकालू के फैन्स अलग-अलग जगह अलग-अलग बातें लिखते आए हैं. कुछ लोग कहते हैं पकालू अमेरिका के मिनीपोलिस शहर में रहने वाला NRI है. तमाम भारतीयों की तरह वो भी एक IT कंपनी में काम करता है. कहते हैं पकालू पुरुष है. कद पांच फुट 7 इंच है. वजन 68 किलो है. और उससे कोई भी लड़की प्यार नहीं करती. खुद को अखंड सिंगल बताता है. मगर ये बातें सच हैं या झूठ, इसका कोई प्रूफ नहीं है. दुनिया पकालू के छोटे और मज़ेदार ट्वीट का इंतजार करती रहती है. क्योंकि पकालू की त्रासदी में लोगों को अपनी त्रादसी दिखाई देती है. ये रहे पकालू के कुछ और मजेदार ट्वीट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement