बारिश और बाढ़ से हाल बेहाल, इन 5 राज्यों में अब भी स्थिति गंभीर, बचकर जाएं
मथुरा में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है.
.webp?width=210)
भारत अभी मानसून के ठीक बीच में खड़ा है. उत्तर भारत पानी से होने वाली हर तरह की तबाही का गवाह बन चुका है. पूरे उत्तर भारत से भयंकर बाढ़ और भूस्खलन की तस्वीरें सामने आई हैं. फिर चाहे हिमाचल प्रदेश हो या दिल्ली, पंजाब हो या हरियाणा. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली उन राज्यों में से हैं, जहां रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बनने के बाद ये मुद्दा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रहा है.
कहां-कहां हाल बेहाल?हिमाचल प्रदेशहिमाचल प्रदेश बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. यहां 13 जुलाई, 2023 तक कम से कम 88 लोगों की मौत हुई थी. 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुताबिक, करीब 70,000 पर्यटकों को अब तक राज्य से निकाला जा चुका है. हिमाचल प्रदेश में कुल्लू, मंडी, लाहौल स्पीति और चंबा बाढ़ की चपेट में हैं. कुल्लू में 16 जुलाई की रात दूसरी बार बादल फटने की खबर आई. बादल फटने के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि 2 लोग घायल हुए. कई जगहों पर भूस्खलन हुए हैं.
दिल्लीदिल्ली के कई निचले इलाकों में अब भी पानी भरा हुआ है. 13 जुलाई को यमुना नदी का जलस्तर बढ़कर 208.6 मीटर के पार चला गया था. नदी के जलस्तर ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ा था. इससे पहले साल 1978 में यमुना का जलस्तर 207.49 मीटर तक पहुंचा था. फिलहाल यमुना का जलस्तर घट गया है. लेकिन दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री पर अब भी प्रतिबंध जारी है. बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने आश्वासन दिया. हालांकि राजनीतिक दल एक-दूसरे को बाढ़ की स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
हरियाणाहरियाणा में पानी ने राजा और प्रजा का भेद ही मिटा दिया. यहां पानी ने आम आदमी के साथ प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज को भी काफी परेशान किया. बाढ़ का पानी अनिल विज के घर में घुस गया. हरियाणा के 13 जिलों के 240 गांव में बाढ़ का पानी पहुंच गया है. अब तक यहां 10 लोगों की मौत हो चुकी है. 5 जिले हाई अलर्ट पर हैं.
गुजरातटाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश का पानी गुजरात में अब भी लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है. अहमदाबाद में पिछले 24 घंटों में 58 मिमी बारिश हुई है. इसकी वजह से पानी के निकलने की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. शहर के कई इलाकों में आने जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जोधपुर, बोपल, बोदकदेव और साइंस सिटी जैसे इलाकों में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. पूरे गुजरात में बारिश के कारण 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जामनगर में 24 घंटे में 221 मिमी बारिश हुई, शहर के कुछ इलाकों में हुई है.
उत्तर प्रदेशयमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से नोएडा शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है. नोएडा के सेक्टर 135 स्थित ग्रीन ब्यूटी फार्म्स में बड़े पैमाने पर बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई है. यमुना नदी के उफान पर होने के कारण यहां आसपास के इलाकों में पानी भर गया. वहीं, मथुरा में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है. इससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरों को खाली करना पड़ा है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर भी बाढ़ से प्रभावित इलाकों में है. यहां 60 हज़ार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. जिले में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये स्टोरी हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहे रचित ने लिखी है.
वीडियो: दिल्ली में आई बाढ़ के चलते पॉश इलाक़ों की कोठियों में घुसा पानी, 3 दिन से परेशान लोगों ने केजरीवाल पर क्या कहा?