The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • When Harshvardhan Rane deliver...

जिन हर्षवर्धन ने जॉन को हेलमेट डिलीवर किया, अब उन्हीं की फिल्म में काम कर रहे हैं

तब हर्षवर्धन राणे डिलीवरी बॉय थे और आज स्टार हैं!

Advertisement
Img The Lallantop
अपने करियर के शुरुआती दिनों में और हालिया फिल्म अनाउंसमेंट के दौरान जॉन अब्राहम के साथ हर्षवर्धन राणे.
pic
श्वेतांक
13 जुलाई 2021 (Updated: 13 जुलाई 2021, 03:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
फिल्म एक्टर हैं हर्षवर्धन राणे. 'सनम तेरी कसम' नाम की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिलहाल उनकी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें उन्होंने नील त्रिपाठी नाम का कैरेक्टर प्ले किया. हर्षवर्धन ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि पिछले 15 सालों कैसे उनका जीवन बदल गया. क्योंकि फिल्म लाइन में आने से पहले वो कुरियर बॉय का काम करते थे. उन्हीं दिनों में उन्होंने जॉन अब्राहम से जुड़ा एक किस्सा भी बताया है, जिसे सुनकर हैरानी और खुशी दोनों होती है.
नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में हर्षवर्धन ने बताया
कि उन्हें 2004 में पहली बार जॉन अब्राहम से मिलने का मौका मिला. तब वो एक डिलीवरी बॉय का काम करते थे. वो जॉन के यहां एक हेलमेट की डिलीवरी करने गए थे. आज वही जॉन अब्राहम उनकी अगली फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं. नवाभारत टाइम्स के साथ बातचीत में हर्षवर्धन ने बताया-
बिजॉय नाम्बियार डायरेक्टेड फिल्म 'तैश' के एक सीन में हर्षवर्धन राणे. इस फिल्म में इनके काम की खूब तारीफ हुई.
बिजॉय नाम्बियार डायरेक्टेड फिल्म 'तैश' के एक सीन में हर्षवर्धन राणे. इस फिल्म में इनके काम की खूब तारीफ हुई.

''मैं जॉन सर के सामने हमेशा नर्वस ही रहता हूं. दरअसल, साल 2004 में मैं कुरियर बॉय का काम करता था. तब मैंने जॉन सर को एक हेलमेट डिलीवर किया था. उस दिन उन्हें देखकर जो मुझे फील हुआ, आज भी मुझे वैसा ही महसूस होता है. वे मेरी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. लेकिन आज भी उनको देखकर मेरी ये हालत होती है कि वे कभी कंधे पर हाथ रख देते हैं, तो मैं नर्वस होने लगता हूं. सोचता हूं कि अरे, कब हटेगा, कब हटेगा. मैं पीछे होने लगता हूं.
अभी भी मेरे मुंह से उनके लिए सर ही निकलता है. वो कहते हैं, सर मत बोलो पर मुझसे होता ही नहीं हैं. क्योंकि जब मैं उनसे पहली बार मिला था, तब तेल लगे बाल, मुंह पर पिंपल, गंदी सी बाइक लेकर डिलिवरी कर रहा था. और आज वो मेरी फिल्म प्रड्यूस कर रहे हैं. इसलिए उनके सामने मैं आज भी नर्वस ही रहता हूं. मैं कोशिश करता हूं कि थोड़ा खुलूं, पर नहीं हो पाता. मुझे लगता है कि ये इस जनम में तो नहीं ही हो पाएगा.''
हर्षवर्धन राणे, जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन में बनने वाली अगली फिल्म 'तारा वर्सज़ बिलाल' में काम कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए जॉन अब्राहम ने खुद हर्षवर्धन का नाम आगे किया था. उन्होंने पिंकविला से बात करते हुए कहा-
''मैंने तारा वर्सज़ बिलाल के लिए हर्ष का नाम सुझाया था. क्योंकि उसके पास एक्शन जॉनर में सीरियस नाम बनने के लिए परफेक्ट बैलेंस है. वो अपने काम से लोगों को हैरान कर देगा.''
जॉन अब्राहम मोटरसाइकिल के बड़े शौकीनों में गिने जाते हैं. ये खबर हेलमेट से जुड़ी हुई थी, इसलिए हेलमेट के साथ तस्वीर.
जॉन अब्राहम मोटरसाइकिल के बड़े शौकीनों में गिने जाते हैं. ये खबर हेलमेट से जुड़ी हुई थी, इसलिए हेलमेट के साथ तस्वीर.


'तारा वर्सज़ बिलाल' में हर्षवर्धन के अपोज़िट अंगीरा धर नज़र आएंगी. अंगीरा को 'लव पर स्क्वेयर फुट' और 'कमांडो 3' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने एक्टर और फिल्ममेकर आनंद तिवारी से शादी की थी. बहरहाल, हर्षवर्धन की इस नई फिल्म पर काम शुरू हो चुका है. फिल्म कब तक रिलीज़ होगी. इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement