ब्रिटिश ब्रॉडकॉस्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) की पीएम मोदी पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ ‘इंडिया: द मोदी क़्वेश्चन’ का दूसरा ऐपिसोड रिलीज हो गया है. ये भारत के दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे भारत में डाउनलोड कर दिखाया जा रहा था. भारत सरकार ने आपातकालीन कानूनों का इस्तेमाल कर इस पर पाबंदी लगा दी है. फिर भी इसके ऊपर चल रही चर्चा खत्म होने का नाम नहीं ले रही.