सेहत के इस एपिसोड में हम टाइगर पेरेंटिंग पर बात करेंगे. एक्सपर्ट से जानेंगे किइस तरह की सख्त पेरेंटिंग बच्चे की मेंटल हेल्थ और आत्मविश्वास पर क्या असर डालतीहै. क्या टाइगर पेरेंटिंग से बच्चों की पढ़ाई और परफ़ॉर्मेंस सच में बेहतर होती है,या ये सिर्फ़ दबाव बढ़ाती है. किस उम्र के बच्चों को टाइगर पेरेंटिंग से सबसेज़्यादा नुकसान पहुंचता है. और, स्ट्रिक्ट माता-पिता बैलेंस्ड पेरेंटिंग वालीअप्रोच कैसे अपनाएं. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, एक्ट्रेस रियाचक्रवर्ती एग फ्रीज़िंग का सोच रहीं. ये कैसे की जाती है? दूसरी, ये चीज़ें खाइए,हीमोग्लोबिन बढ़ेगा. वीडियो देखें.