साल 2017 का गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) कड़ी टक्कर वालाचुनाव था. बीजेपी (BJP) ने जैसे तैसे अपनी सत्ता बचाई थी. इस चुनाव में ये भी साफहो गया कि बीजेपी की सत्ता शहरी इलाकों की वजह से बची. आंकड़े भी कुछ इसी तरह कीगवाही देते हैं. पिछले गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शहरी इलाकं की 39 मेंसे 35 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं ग्रामीण इलाकों में पार्टी 143 में से 64सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी. ऐसे में पार्टी इस बार ग्रामीण इलाकों पर अलग सेध्यान दे रही है. देखिये वीडियो.