बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहीहै. इस तस्वीर में एक छोटी बच्ची आग की लपटों के बीच से किताबें बचाती नजर आ रहीहै. चारों ओर फैली तबाही के बावजूद बच्ची का किताबों को बचाना लोगों के दिल को छूगया है. यह तस्वीर उम्मीद और हौसले का प्रतीक बन गई है. पूरा वीडियो देखिए.