SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया के तहत स्कूलों के शिक्षक अब BLO की ड्यूटीकर रहे हैं. इससे उन पर पढ़ाने के बजाय चुनावी और दफ्तरों का काम थोप दिया गया है.नतीजा यह है कि बच्चों की कक्षाएं खाली हो रही हैं और पढ़ाई पीछे छूट रही है. पहलेसे शिक्षक कम हैं, ऊपर से जो हैं उन्हें क्लासरूम से बाहर भेज दिया गया है. पूरीरिपोर्ट देखिए.