The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • What is 2020 mood calendar, why are celebrities posting about it.

क्या है ये मूड कैलेंडर मीम, जो इंटरनेट पे तबाही मचाए हुए है?

इस मीम ट्रेंड के बहाने लोग 2020 को लताड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते.

Advertisement
Img The Lallantop
Reese Witherspoon
pic
लल्लनटॉप
8 अगस्त 2020 (Updated: 8 अगस्त 2020, 02:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोरोना काल में अच्छे-अच्छे मार्केट बैठ गए. लेकिन मजाक मसखरे वाला मार्केट है कि ख़ूब जोर पकड़े हुए है. मीमबाज़ी का कॉन्सेप्ट ही यही है, लोग जितने खलिहर होंगे ये धंधा उतना ही चमकेगा. बाकी डार्विन चचा की थ्योरी तो है ही. जो बदलते मौसम में जितना बढ़िया अडाप्ट करेगा, वो उतना लम्बा चलेगा. अपने मीम डीलरों में और कोई ख़ासियत हो ना हो, वो ख़ुद को तगड़ा अपडेटेड रखते हैं. जैसे ही कोई नया कंटेंट आता है, ये लोग टोकरी भर-भर कर मेमे उड़ेलना चालू कर देते हैं. और देखते ही देखते मार्केट को नया ट्रेंड मिल जाता है.

ऐसा ही एक ट्रेंड है, 2020 का मूड कैलेंडर. ये है क्या इसपर भी आएंगे, लेकिन पहले ये जान लेते हैं कि ये आया कहां से. ये सब शुरू किया हॉलीवुड की स्टार रीस विदरस्पून ने. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मीम शेयर किया. इसमें 2020 की बदलती फ़ितरत को विदरस्पून ने अपने निभाए हुए कैरेक्टर्स की तस्वीरों के ज़रिए दिखाया. जैसे जैसे 2020 परवान चढ़ता है वैसे-वैसे रीस का खिलता हुआ चेहरा मुरझाता चला जाता है.



View this post on Instagram

Yup. #2020challenge

A post shared by Reese Witherspoon
(@reesewitherspoon) on


अब विदरस्पून की पीड़ा से अनछुआ तो कोई भी नहीं है. 2020 ने सबके चूल्हे में पानी डाला है. यही वजह थी कि ये मीम सबको रिलेटेबल लगने लगा. और देखते ही देखते ये ट्रेंड भयानक वायरल हो गया. गली के छोटभईय्या मीमर्स से लेके बड़े-बड़े सेलिब्रिटी तक सब 2020 की छीछालेदर करने में लग गए. इस मनहूस साल के सताए हुए लोगों को 2020 से बदला लेने का मौका मिल गया. और चारों तरफ़ #2020Mood और #2020Challenge के साथ पोस्ट किए गए ऐसे मीम की झड़ी लग गई.  



 

 

 

View this post on Instagram


A post shared by Kerry Washington (@kerrywashington)
on


सेलिब्रिटीज़ ने अपने पोस्ट्स पे एक दूसरे को टैग करना शुरू कर दिया. और फिर क्या था, ये मीम पैटर्न एक चैलेंज की तरह हो गया. अब सेलिब्रिटीज़ तो ताके ही रहते हैं ऐसे किसी चैलेंज को. ऐसे में फोकटिया क्रिएटिविटी दिखाने के इस मौके को सबने झट से लपक लिया.



 

 

 

View this post on Instagram


A post shared by Cara Delevingne (@caradelevingne)
on

ये आग भले ही हॉलीवुड की लगाई हुई हो, लेकिन हिंदी सिनेमा की चौखट तक पहुंचने में इसे ज़्यादा वक़्त नहीं लगा.


अब बात हिंदी सिनेमा के हॉलीवुड कनेक्शन की हो रही हो और प्रियंका का नाम ना आए, ऐसा भला हो सकता है क्या?



 

 

 

View this post on Instagram


A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra)
on


इसी बहाने दुनियाभर के ब्रैंड्स को भी बैठे बिठाए एक प्रोमोशन आइडिया मिल गया. और लग गए सब अपने अपने तरीके से अपने प्रोडक्ट्स की झामफाड़ मार्केटिंग में.


अगर आपको लगता है कि ये अमृत केवल इंसानों के उद्धार के लिए इस्तेमाल हो रहा है, तो शायद आप गलत हैं.

अब अगर 2020 यूं ही आग बबूला रहा तो हैरत नहीं होगी अगर दिसंबर तक ये हालात बन जाएं. जाते-जाते मार्वलपुरी के बाबा हल्केश्वर से भी मिलते जाइये.
 
(ये स्टोरी की है दी लल्लनटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रहे प्रणव ने)



Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 'बिनोद' का असर पेटीएम पर भी हो गया

Advertisement