क्या है ये मूड कैलेंडर मीम, जो इंटरनेट पे तबाही मचाए हुए है?
इस मीम ट्रेंड के बहाने लोग 2020 को लताड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते.

कोरोना काल में अच्छे-अच्छे मार्केट बैठ गए. लेकिन मजाक मसखरे वाला मार्केट है कि ख़ूब जोर पकड़े हुए है. मीमबाज़ी का कॉन्सेप्ट ही यही है, लोग जितने खलिहर होंगे ये धंधा उतना ही चमकेगा. बाकी डार्विन चचा की थ्योरी तो है ही. जो बदलते मौसम में जितना बढ़िया अडाप्ट करेगा, वो उतना लम्बा चलेगा. अपने मीम डीलरों में और कोई ख़ासियत हो ना हो, वो ख़ुद को तगड़ा अपडेटेड रखते हैं. जैसे ही कोई नया कंटेंट आता है, ये लोग टोकरी भर-भर कर मेमे उड़ेलना चालू कर देते हैं. और देखते ही देखते मार्केट को नया ट्रेंड मिल जाता है.
ऐसा ही एक ट्रेंड है, 2020 का मूड कैलेंडर. ये है क्या इसपर भी आएंगे, लेकिन पहले ये जान लेते हैं कि ये आया कहां से. ये सब शुरू किया हॉलीवुड की स्टार रीस विदरस्पून ने. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मीम शेयर किया. इसमें 2020 की बदलती फ़ितरत को विदरस्पून ने अपने निभाए हुए कैरेक्टर्स की तस्वीरों के ज़रिए दिखाया. जैसे जैसे 2020 परवान चढ़ता है वैसे-वैसे रीस का खिलता हुआ चेहरा मुरझाता चला जाता है.
अब विदरस्पून की पीड़ा से अनछुआ तो कोई भी नहीं है. 2020 ने सबके चूल्हे में पानी डाला है. यही वजह थी कि ये मीम सबको रिलेटेबल लगने लगा. और देखते ही देखते ये ट्रेंड भयानक वायरल हो गया. गली के छोटभईय्या मीमर्स से लेके बड़े-बड़े सेलिब्रिटी तक सब 2020 की छीछालेदर करने में लग गए. इस मनहूस साल के सताए हुए लोगों को 2020 से बदला लेने का मौका मिल गया. और चारों तरफ़ #2020Mood और #2020Challenge के साथ पोस्ट किए गए ऐसे मीम की झड़ी लग गई.
सेलिब्रिटीज़ ने अपने पोस्ट्स पे एक दूसरे को टैग करना शुरू कर दिया. और फिर क्या था, ये मीम पैटर्न एक चैलेंज की तरह हो गया.
अब सेलिब्रिटीज़ तो ताके ही रहते हैं ऐसे किसी चैलेंज को. ऐसे में फोकटिया क्रिएटिविटी दिखाने के इस मौके को सबने झट से लपक लिया.Looks about right... #2020challenge
— Sterling K Brown (@SterlingKBrown) August 7, 2020
pic.twitter.com/ONnB3vlpuX
ये आग भले ही हॉलीवुड की लगाई हुई हो, लेकिन हिंदी सिनेमा की चौखट तक पहुंचने में इसे ज़्यादा वक़्त नहीं लगा.
अब बात हिंदी सिनेमा के हॉलीवुड कनेक्शन की हो रही हो और प्रियंका का नाम ना आए, ऐसा भला हो सकता है क्या?2020 so far ♀️#2020Challenge
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) August 7, 2020
#2020Mood
pic.twitter.com/cacxlocwrU
इसी बहाने दुनियाभर के ब्रैंड्स को भी बैठे बिठाए एक प्रोमोशन आइडिया मिल गया. और लग गए सब अपने अपने तरीके से अपने प्रोडक्ट्स की झामफाड़ मार्केटिंग में.
Geniuses wear masks. This is our mood 2020.#2020Challenge
— Parle-G (@officialparleg) August 7, 2020
#2020Mood
#Mood
#ParleG
#Mask
#StayHomeStaySafe
#Biscuit
#MonthGrid
#TrendingFormat
#Trending
pic.twitter.com/ZIbCGsNpRj
Apun kidhar hai maalum nahi, apun ko bass 2021 mein jaane ka hai. pic.twitter.com/pnxy3GRXfe
— Netflix India (@NetflixIndia) August 6, 2020
अगर आपको लगता है कि ये अमृत केवल इंसानों के उद्धार के लिए इस्तेमाल हो रहा है, तो शायद आप गलत हैं.
My year so far. Thanks a lot 2020! #2020challenge
— Coconut Rice Bear (@coconutricebear) August 6, 2020
pic.twitter.com/8X1y9c1CjZ
Yeah nah #2020challenge
@ReeseW
pic.twitter.com/uWDPRERsrb
— New Zealand (@PureNewZealand) August 7, 2020
अब अगर 2020 यूं ही आग बबूला रहा तो हैरत नहीं होगी अगर दिसंबर तक ये हालात बन जाएं.
जाते-जाते मार्वलपुरी के बाबा हल्केश्वर से भी मिलते जाइये.Corona, Flood, Mudslide, Murder, Rape, And now Airplane crash & Earthquake...#2020Challenge
— Citizen of India 🇮🇳 (@edu_Chandrakant) August 8, 2020
#earthquake
#planecrash
Ye sahi bol raha hai... pic.twitter.com/hAy0jkmSKM
#2020 🗓 Inspired by @ReeseW
pic.twitter.com/uHxelycyVH
— Mark Ruffalo (@MarkRuffalo) August 5, 2020
(ये स्टोरी की है दी लल्लनटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रहे प्रणव ने)
Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 'बिनोद' का असर पेटीएम पर भी हो गया