The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • What did happend with rahul ga...

'मोबाइल तो नहीं लाए... यंग इंडिया को लोन क्यों दिया', राहुल गांधी से पहले दिन ED ने क्या-क्या पूछा?

राहुल गांधी से पहले दिन कोलकाता की उस कंपनी को लेकर भी सवाल पूछा गया जिसे फर्जी बताया गया

Advertisement
Rahul Gandhi
राहुल गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई)
pic
सौरभ
14 जून 2022 (Updated: 14 जून 2022, 03:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ED दफ्तर में राहुल गांधी से पूछताछ का मंगलवार, 14 जून को दूसरा दिन था. नेशनल हेराल्ड केस में कल यानी सोमवार, 13 जून को भी राहुल गांधी से ED अफसरों ने पूछताछ की थी. राहुल सोमवार सुबह जब ED ऑफिस पहुंचे तो उनके हाथ में सिर्फ पूछताछ का समन था. दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक राहुल ED दफ्तर के अंदर आए तो उनसे ईडी के सुरक्षाकर्मियों ने पूछा कि क्या उनके पास मोबाइल फोन है. इस पर राहुल ने जवाब दिया, 'चेक कर लीजिए, ये तो आपकी ड्यूटी है.' हालांकि राहुल गांधी के पास मोबाइल फोन नहीं था.

राहुल क्या बोले कि सब मुस्कुराने लगे? 

ED दफ्तर पहुंचने के बाद 20 मिनट तक कानूनी प्रकिया और राहुल गांधी की अटेंडेंस लगाई गई. उसके बाद पूछताछ शुरू हुई. जरूरी प्रकियाओं के बाद सुरक्षाकर्मी राहुल गांधी को पूछताछ के लिए अधिकारियों के पास ले गए. इस बीच राहुल गांधी ने सुरक्षाकर्मियों से उनके नाम पूछे और ये भी पूछा कि वो यहां कितने समय से काम कर रहे हैं. फिर राहुल ने पूछा कि क्या जो भी यहां आता सबको ऐसे ही ले जाया जाता. खबर के मुताबिक ये सुन कर सुरक्षाकर्मी मुस्कुराने लगे.

प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में राहुल से सोमवार को दो सेशन में पूछताछ की गई. आजतक की खबर के मुताबिक पहले सेशन में पूछताछ के बाद राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वो ED दफ्तर में लंच करेंगे या बाहर जाएंगे. राहुल ने कहा कि वो बाहर जाकर खाना खाएंगे. बता दें कि राहुल जब लंच के लिए बाहर निकले तभी वो अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने सर गंगा राम अस्पताल भी गए. लंच से वापस आने के बाद देर रात तक पूछताछ चलती रही.

राहुल से ED ने क्या-क्या पूछा?

आजतक की खबर के मुताबिक पहले राउंड की पूछताछ में ED ने दस्तावेजों के आधार पर राहुल से सवाल पूछे. उन्हें कुछ ट्रांजेक्शन भी दिखाए गए और उनके बारे में राहुल से सवाल-जवाब किए गए. लंच के बाद दूसरे राउंड की पूछताछ हुई. दूसरे राउंड में सबसे पहले राहुल से कोलकाता की उस कंपनी को लेकर सवाल पूछा गया जिसे फर्जी बताया गया. ईडी ने दावा किया कि इसी फर्जी कंपनी के जरिए उस कंपनी को 50 लाख रुपये दिए गए जिसमें राहुल और सोनिया गांधी दोनों के 38 फीसदी शेयर रहे.

आज तक की खबर के मुताबिक राहुल से ये सवाल पूछे गए-
# AJL में आपकी पोजिशन क्या थी?
# यंग इंडिया से आप किस तरह जुड़े हुए थे?
# यंग इंडिया में आपके नाम से शेयर्स क्यों थे? 
# क्या पिछले शेयर होल्डर्स से आपकी मुलाकात हुई है? अगर नहीं तो क्यों नहीं?
# कांग्रेस पार्टी ने यंग इंडिया को लोन देने का फैसला क्यों किया?
# कांग्रेस ने National Herald को फिर से शुरू क्यों करना चाहा?
#कांग्रेस ने जो लोन दिये थे, क्या आप उनकी डिटेल्स दे सकते हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement