जेल से बाहर आने के बाद अपने पहले वीडियो में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने क्या कहा?
क्या मुनव्वर फारूकी ने कॉमेडी छोड़ दी?
Advertisement

फोटो - thelallantop
"इस भेड़चाल का कोई भी शिकार हो सकता है. मैं शिकार तो नहीं हुआ. मुझे तो सिर्फ खरोंच आई और वो भी उस चीज़ की वजह से, जो मैंने की तक नहीं थी. किसी की सियासत से किसी की ज़िंदगी बर्बाद हो सकती है. मैंने कभी नहीं चाहा कि किसी का दिल दुखा दूं. मैंने लोगों को हंसाना चुना."स्टैंडअप कॉमेडी को लेकर मुनव्वर ने कहा कि यह इसलिए करता हूं क्योंकि इससे ख़ुशी मिलती है. लोग खुश होते हैं. मुझे मेसेज आते हैं कि आपका विडियो देख के मुझे बहुत अच्छा लगा. हर आदमी का अपना एक पैशन होता है. किसी का पैशन ये है कि वो गाड़ी में बैठकर लोगों को गाली दे. हमारा पैशन ये है कि हम लोगों को हंसाए. उन्होंने आगे कहा कि मैं कैसे किसी भी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता हूं? कैसे किसी का दिल दुखा सकता हूं. मैं तो धक्का लगने पर चार दफ़ा सॉरी बोल देता हूं. मैं किसी को अपने जोक से दुखी नहीं करना चाहता. मैं क्या, कोई भी कलाकार दर्शकों के मनोरंजन के लिए बहुत मेहनत करते हैं. कला और मनोरंजन ने लोगों को एक किया है. कॉमेडी छोड़ने को लेकर? कॉमेडी छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अपने दोस्तों को बताना चाहूंगा कि मुन्नवर कॉमेडी छोड़कर नहीं जा रहा है. मुन्नवर कॉमेडी जीता है. मैं कॉमेडी की वज़ह से जिंदा हूं. मैं कॉमेडी नहीं छोड़ सकता. जब लोग हंसते हैं तो बहुत अच्छा लगता है. जो नफ़रत फैला रहे हैं, उनका भी दिल जीत लेंगे. हर कलाकार को यह चुनौती नहीं मिलती. मुझे मिली है तो करके दिखाएंगे. आख़िर में उन्होंने कहा-
मेरा ख्व़ाब जगेगा मेरी नींद भरी आंखों में आंख लगेगी तो कभी थाम लेना हाथ मेरे ताज चढ़ेगा सर महल बनेगा कभी लिखना रुके तो दोनों काट देना हाथ मेरे
इस विडियो को अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं. मुनव्वर के इस विडियो में लोगों में कमेंट्स सेक्शन में उनकी तारीफ़ की है. कई ने कहा कि हिंदू होते भी मुझे तुम्हारे कॉमेडी से ठेस नहीं पहुंची. कई लोगों ने कहा कि तुम्हें जिन चीज़ों से गुजरना पड़ा है, उसके लिए हम शर्मिंदा हैं. कई लोगों ने कहा कि तुम स्टार हो और चमकते रहोगे. लोगों ने कहा कि आपको वापस देखकर अच्छा लग रहा है. वो विडियो देख लीजिए. मुनव्वर का पूरा मामला कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का एक जनवरी को इंदौर में एक स्टैंड-अप कॉमेडी का इवेंट था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. आरोप था कि उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक जोक किए. फारूकी के साथ चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 3 जनवरी को पुलिस ने कहा कि देवी-देवताओं के अपमान वाला उनका कोई भी वीडियो नहीं मिला. उनके खिलाफ शिकायत एकलव्य गौर ने दी थी. वो BJP विधायक मालिनी गौर के बेटे हैं. एकलव्य ने आरोप लगाया था कि कॉमेडी शो के दौरान फारूकी ने हिंदू देवी-देवताओं और गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी की. एकलव्य का कहना है कि फारूकी पहले भी ऐसा कर चुके हैं. इसके बाद पुलिस ने फारूकी और उनके साथियों एडविन एंटनी, प्रकाश व्यास, प्रीतम व्यास और निलिन यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-A, 298, 269, 188 और 34 के तहत मामला दर्ज किया था. इसके बाद सेशन कोर्ट और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मुनव्वर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. तभी फिर वो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. 6 फ़रवरी को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी और वह रिहा हो गए.