The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • What Amit Shah said in meeting with senior BJP leaders for 2024 Lok Sabha elections

2024 के लिए अमित शाह का फोकस हारी सीटों पर, BJP नेताओं को दिया टेढ़ा टारगेट

मंगलवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी नेताओं और मंत्रियों की एक बैठक बुलाई गई थी.

Advertisement
BJP National President JP Nadda with Union Home Minister Amit Shah
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो: पीटीआई)
pic
सुरभि गुप्ता
7 सितंबर 2022 (Updated: 7 सितंबर 2022, 02:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीजेपी (BJP) ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए कमर कस ली है. इस सिलसिले में मंगलवार, 6 सितंबर को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बीजेपी नेताओं और मंत्रियों की एक बैठक बुलाई गई थी. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी मुद्दों और रणनीतियों पर चर्चा की. बताया गया कि मीटिंग में अमित शाह ने 2024 लोकसभा चुनाव में पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतने की बात कही है.

आजतक के हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने 2014 के आम चुनाव में जितनी सीटी हारी थीं, उनमें से 30 फीसदी सीटें उसने 2019 के चुनाव में जीत ली थीं. अब 2024 के चुनाव के लिए उन्होंने ऐसी 50 फीसदी सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

अमित शाह ने दी संगठन मजबूत करने की नसीहत

सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं और उनके नाम पर कोई भी सीट जीती जा सकती है, लेकिन अगर जमीन पर संगठन मजबूत नहीं हुआ तो इसका फायदा नहीं मिलेगा. शाह ने कहा कि अगर संगठन मजबूत रहेगा तो सरकार भी मजबूत रहेगी. वह बोले- संगठन को प्राथमिकता दें क्योंकि संगठन है तो हम हैं, संगठन है तो सरकार है.

‘लोगों से मिलें, कार्यकर्ताओं को सम्मान दें मंत्री’

मीटिंग में मोदी सरकार के मंत्रियों की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट और जीत के लिए किए जाने वाले उपायों पर भी चर्चा हुई. न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि मंत्रियों से पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मान देने, सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वालों से मिलने और उनका फीडबैक लेने को कहा गया है. ये भी कहा गया है कि वे लोगों से मिले फीडबैक पार्टी को भी उपलब्ध कराएं.

इसके अलावा, केंद्रीय मंत्रियों को 144 लोकसभा सीटों पर रहने की जो जिम्मेदारी दी गई थी, उस पर भी चर्चा हुई. इन सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों से संगठन को मजबूत करने को कहा गया है. जिन मंत्रियों ने अब तक निर्धारित निर्वाचन क्षेत्र का दौरा नहीं किया है, उन्हें प्राथमिकता के तौर पर वहां पार्टी को मजबूत करने के निर्देश दिए गए.

वीडियो- नरेंद्र मोदी, अमित शाह नहीं, BJP गुजरात जीती तो उसके पीछे ये 16 लोग होंगे

Advertisement