तिहाड़ जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया क्या बोले?
17 महीने बाद जेल से बाहर आए Manish Sisodia.
Advertisement
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) 17 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आज, 9 अगस्त की सुबह की सिसोदिया को जमानत दी थी. देर शाम बेल ऑर्डर मिलने के बाद सिसोदिया को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा किया गया. सिसोदिया ने जेल से बाहर आते ही भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए. सिसोदिया की रिहाई के दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम तिहाड़ जेल के बाहर मौजूद था. जेल से बाहर आने के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सिसोदिया के साथ नज़र आए. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा-