कानपुर से धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने सभी को दंग करदिया है. एक शातिर ठग ने IAS अधिकारी बनकर अपनी होने वाली पत्नी और उसके परिवार से71 लाख रुपये ठग लिए. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी ने झूठा दावाकिया कि वह उसी शहर (कानपुर) का जिला मजिस्ट्रेट है जहां लड़की का परिवार रहता है.