2026 की ईद पर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ और यश की ‘टॉक्सिक’ के बीच क्लैश देखने कोमिलेगा. मगर 2027 की ईद पर मुकाबला इससे भी बड़ा हो सकता है. प्रभास और संदीपरेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ 5 मार्च 2027 को रिलीज होगी. अब बताया जा रहा हैकि सलमान खान की अगली फिल्म भी इसी दिन रिलीज हो सकती है. इसे अभी से 2027 का बड़ाक्लैश मानकर देखा जा रहा है. देखें वीडियो.