भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पोलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रीरादोस्लाव सिकोरस्की से साफ तौर पर कहा कि रूसी तेल खरीदने के लिए नई दिल्ली कोजानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और उस पर टैरिफ लगाए जा रहे हैं. उन्होंने मौजूदापारस्परिक टैरिफ के अलावा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त 25% शुल्क को अनुचित औरअन्यायपूर्ण बताया.