विवाद में फंसे बृजभूषण सिंह ने मर्डर भी किया था, पीठ पर राइफल से गोली मारी थी
बृजभूषण ने दोस्त की हत्या का बदला लिया था.

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. दिल्ली के जंतर मंतर पर करीब 30 पहलवान धरने पर बैठे हैं. पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न समेत कई संगीन आरोप लगाए हैं. इन आरोपों पर खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ से 72 घंटे के भीतर सफाई मांगी है.
# बृजभूषण ने किसका मर्डर किया था?इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े एक और मामला सोशल मीडिया पर चर्चा में है. मामला एक मर्डर का है. इस मामले का खुलासा खुद बृजभूषण ने लल्लनटॉप से हुई बातचीत में किया था. उन्होंने अपने जीवन में एक मर्डर किया है. इसके बारे में बताते हुए बृजभूषण ने कहा,
“विनोद कुमार पंडित के सगे भाई थे. जिनका नाम रविंदर सिंह था. रविंदर सिंह, अवधेश प्रताप सिंह और मैं तीनों काफी अच्छे दोस्त थे. रविंदर मेरी भावनाओं को बहुत अच्छे से समझते थे. बाद में मैंने ठेकेदारी का काम करने की शुरुआत की थी. ऊपर का सारा काम मैं खुद देखता था. वहीं रविंदर नीचे की व्यवस्था चलाते थे. हम दोनों बराबर के पार्टनर थे.
एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी. जहां रविंदर को गोली लग गई थी. मैं और रविंदर एक पंचायत कराने गए थे. वहीं हम दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर खड़े थे. तभी वहीं रंजीत सिंह नाम के एक शख्स ने हवा में फायर कर दिया. जिसके बाद मुझे एहसास हुआ कि एक गोली रविंदर को आकर लगी है.”
इस घटना का जिक्र करते हुए बृजभूषण ने कहा,
# क्या आरोप लगे हैं?“लोग कुछ भी कहे, मेरे हाथ से जीवन में एक हत्या हुई है. जिस व्यक्ति ने रविंदर को गोली मारी थी, मैंने हाथ छुड़ाकर राइफल से उसकी पीठ पर गोली मारी थी और वो मर गया. इसके बाद से पंडित सिंह को हमने सारा कारोबार सौंप दिया था.”
दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर तानाशाही के आरोप लगाए हैं. धरना दे रहे खिलाड़ियों में टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीत चुकीं विनेश फोगाट सहित कई रेसलर्स शामिल हैं.
# बृजभूषण की सफाईWFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कोच पर विनेश फोगाट ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों को लेकर बृजभूषण सिंह ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा,
“क्या पिछले दस सालों से फेडरेशन में कोई दिक्कत नहीं थी? जब नए नियम कायदे आते हैं तो नई समस्याएं भी सामने आती हैं. क्या कोई सामने आ कर ये कह सकता है कि फेडरेशन ने किसी एथलीट को परेशान किया है?”
विनेश फोगाट के तमाम आरोपों में एक आरोप यह भी है कि बृजभूषण ने उन्हें खोटा सिक्का बताया था. इस पर बृजभूषण ने कहा कि उन्होंने विनेश को खोटा सिक्का नहीं कहा था. उन्होंने कहा कि मैंने उसके सिर पर स्पर्श किया और कहा कि टोक्यो ओलंपिक में हार की चिंता मत करो.
देश के बड़े पहलवान जिन WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खड़े, वो हैं कौन?