The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • WFI Prez Brij Bhushan Sharan Singh had a murder to his name, know in detail

विवाद में फंसे बृजभूषण सिंह ने मर्डर भी किया था, पीठ पर राइफल से गोली मारी थी

बृजभूषण ने दोस्त की हत्या का बदला लिया था.

Advertisement
WFI Prez Brij Bhushan Sharan Singh
बृजभूषण शरण सिंह
pic
प्रशांत सिंह
20 जनवरी 2023 (Updated: 20 जनवरी 2023, 08:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. दिल्ली के जंतर मंतर पर करीब 30 पहलवान धरने पर बैठे हैं. पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न समेत कई संगीन आरोप लगाए हैं. इन आरोपों पर खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ से 72 घंटे के भीतर सफाई मांगी है.

# बृजभूषण ने किसका मर्डर किया था?

इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े एक और मामला सोशल मीडिया पर चर्चा में है. मामला एक मर्डर का है. इस मामले का खुलासा खुद बृजभूषण ने लल्लनटॉप से हुई बातचीत में किया था. उन्होंने अपने जीवन में एक मर्डर किया है. इसके बारे में बताते हुए बृजभूषण ने कहा,

“विनोद कुमार पंडित के सगे भाई थे. जिनका नाम रविंदर सिंह था. रविंदर सिंह, अवधेश प्रताप सिंह और मैं तीनों काफी अच्छे दोस्त थे. रविंदर मेरी भावनाओं को बहुत अच्छे से समझते थे. बाद में मैंने ठेकेदारी का काम करने की शुरुआत की थी. ऊपर का सारा काम मैं खुद देखता था. वहीं रविंदर नीचे की व्यवस्था चलाते थे. हम दोनों बराबर के पार्टनर थे.

एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी. जहां रविंदर को गोली लग गई थी. मैं और रविंदर एक पंचायत कराने गए थे. वहीं हम दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर खड़े थे. तभी वहीं रंजीत सिंह नाम के एक शख्स ने हवा में फायर कर दिया. जिसके बाद मुझे एहसास हुआ कि एक गोली रविंदर को आकर लगी है.”

इस घटना का जिक्र करते हुए बृजभूषण ने कहा, 

“लोग कुछ भी कहे, मेरे हाथ से जीवन में एक हत्या हुई है. जिस व्यक्ति ने रविंदर को गोली मारी थी, मैंने हाथ छुड़ाकर राइफल से उसकी पीठ पर गोली मारी थी और वो मर गया. इसके बाद से पंडित सिंह को हमने सारा कारोबार सौंप दिया था.”    

# क्या आरोप लगे हैं?

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर तानाशाही के आरोप लगाए हैं. धरना दे रहे खिलाड़ियों में टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीत चुकीं विनेश फोगाट सहित कई रेसलर्स शामिल हैं.

# बृजभूषण की सफाई

WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कोच पर विनेश फोगाट ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इन आरोपों को लेकर बृजभूषण सिंह ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा,

“क्या पिछले दस सालों से फेडरेशन में कोई दिक्कत नहीं थी? जब नए नियम कायदे आते हैं तो नई समस्याएं भी सामने आती हैं. क्या कोई सामने आ कर ये कह सकता है कि फेडरेशन ने किसी एथलीट को परेशान किया है?”

विनेश फोगाट के तमाम आरोपों में एक आरोप यह भी है कि बृजभूषण ने उन्हें खोटा सिक्का बताया था. इस पर बृजभूषण ने कहा कि उन्होंने विनेश को खोटा सिक्का नहीं कहा था. उन्होंने कहा कि मैंने उसके सिर पर स्पर्श किया और कहा कि टोक्यो ओलंपिक में हार की चिंता मत करो.

देश के बड़े पहलवान जिन WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खड़े, वो हैं कौन?

Advertisement