पेट खराब था, बार-बार वॉशरूम यूज किया तो फ्लाइट से उतार दिया, यात्री ने कंपनी के मजे ले लिए
घर पहुंचने के बाद यात्री ने एक पोस्ट किया. जिसमें WestJet कंपनी पर तंज कसा गया. खबर वायरल है.

पेट खराब हो तो बार-बार वॉशरूम तो जाना ही पड़ता है. नेचर के कॉल से कोई क्यों ही टक्कर ले. लेकिन अगर ऐसे हालातों में आपको कोई वॉशरूम इस्तेमाल करने से रोक दे तो… ऐसा हुआ वेस्टजेट की एक फ्लाइट में. बार-बार वॉशरूम जाने के कारण एक यात्री को फ्लाइट से बाहर निकाल दिया गया (WestJet kicks passenger). यात्री ने बताया कि उनका पेट खराब था इसलिए उन्हें बार-बार वॉशरूम जाना पड़ रहा था. उन्होंने सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर अपनी बात रखी. जोआना चिउ ने लिखा,
"अभी-अभी मेक्सिको में वेस्टजेट की एक फ्लाइट से उतार दिया गया (जोआना को). क्योंकि मेरा पेट खराब था और मैं बार-बार वॉशरूम जा रही थी."
उन्होंने विमान कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा,
“मुझसे होटल या दोबारा फ्लाइट बुकिंग का कोई वादा नहीं किया गया. मेरे पास दवाएं थीं और मैं ठीक हो रही थी.”
ये भी पढ़ें: फ्लाइट के टॉयलेट में बंद होकर कैसे गुजारे 2 घंटे, स्पाइस जेट वाले यात्री का वीडियो सामने आ गया
फ्लाइट में यात्री अपने कुछ साथियों के साथ थीं. उन्होंने बताया कि जल्दबाजी में फ्लाइट से उतरने के कारण उनके पैसे उनके साथियों के पास छूट गए. इसके बाद उन्हें वहां से 20 मिनट दूर एक होटल में जाना था. उन्होंने वेस्टजेट के सुपरवाइजर से टैक्सी के किराए के लिए पैसे मांगे. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. चिउ ने दावा किया कि सुपरवाइजर ने उन्हें डराने के लिए एक गार्ड को भी बुलाया. जिसके बाद चिउ रोने लगीं.
एक और X पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्होंने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया. जिसपर उनसे कहा गया कि इसे डिलीट करें, नहीं तो अगले दिन की फ्लाइट में भी नहीं बैठने दिया जाएगा. चिउ के अनुसार, विमान कंपनी ने उनकी कोई मदद नहीं की.
जोआना चिउ ने बताया कि इस घटना के बाद उन्हें गिरफ्तार होने का डर सता रहा था. इसलिए उन्होंने इस बात को सार्वजनिक करने का फैसला किया. इसलिए उन्होंने X पर एक पोस्ट लिखा जो वायरल हो गया. घटना 10 फरवरी की है. इसके बाद 12 फरवरी को उन्होंने एक और दिलचस्प पोस्ट किया. उन्होंने विमान कंपनी पर तंज कसते हुए लिखा,
"मैं सुरक्षित घर पहुच गई हूं. अब मैं ठीक हूं. ये सच में मेरी गलती थी. मुझे इस साल कुछ ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है."
इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी लगाया. जिसमें बेन मिंग नियान के बारे में बताया गया है. कुल मिलाकर चिउ कहना चाह रही थीं कि उनके साथ जो कुछ हुआ उसमें विमान कंपनी की गलती नहीं थी बल्कि इस साल उनकी किस्मत ही खराब है.
What is Ben Ming Nian?चीनी संस्कृति में ‘बेन मिंग नियान’ राशि से जुड़ा है. माना जाता है कि जब किसी की राशि वर्तमान के चीनी राशि चक्र वर्ष से मिलती है तो इसको बेन मिंग नियान कहते हैं. पारंपरिक चीनी मान्यता के अनुसार, यह जीवन के सभी हिस्सों में चुनौतियों और समस्याओं से भरा वर्ष हो सकता है.
वीडियो: खर्चा-पानी: स्पाइसजेट का क्या होगा, गो फर्स्ट पर बड़ा फैसला?