The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • West Bengal Youth Getting Into...

पश्चिम बंगाल के लड़कों का नया नशा, कंडोम की भाप लेते हैं

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में कंडोम की बंपर बिक्री हो रही है.

Advertisement
Condom
Condom की प्रतीकात्मक तस्वीर. (फोटो: ओपन सोर्स)
pic
मुरारी
23 जुलाई 2022 (Updated: 23 जुलाई 2022, 07:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दुर्गापुर (Durgapur) में कुछ लड़के कंडोम (Condom) से नशा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वो इस नशे के आदी हो चुके हैं. बीते कुछ दिनों में दुर्गापुर सिटी सेंटर, बिधान नगर, बेनाचिती और मुचीपारा में फ्लेवर वाले कंडोम की बिक्री में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है. लोग इस लत के बारे में जानकर चिंतित हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दुकानदार ने अपने रोज के कस्टमर से एक दिन पूछा कि आखिर वो इतने सारे कंडोम क्यों खरीद रहा है? जवाब में कस्टमर ने बताया कि वो ऐसा नशा करने के लिए कर रहा है. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के एक जर्नल में छपी रिसर्च के मुताबिक, कंडोम में ऐरोमैटिक कंपाउंड होते हैं. ये कंपाउंड टूटकर एल्कोहल बनाते हैं. इसकी लत लग सकती है. इस तरह के कंपाउंड कई दूसरी चीजों में भी पाए जाते हैं. मसलन, डेंड्राइट ग्लू.

दुकानों से गायब हो रहे कंडोम

जर्नल में छपी रिसर्च के मुताबिक, कंडोम को लंबे समय तक गर्म पानी में डालने से उसके एरोमैटिक कंपाउंड टूट जाते हैं. ये कंपाउंड एल्कोहल में बदल जाते हैं. जिससे नशा होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्गापुर के दुकानदारों ने बताया कि पहले हर दुकान से कंडोम के तीन से चार पैकेट की बिक्री होती थी. अब तो कंडोम दुकानों से गायब होते जा रहे हैं.

इससे पहले कुछ टूथपेस्ट और स्याही से नशा होने की खबरें आई थीं. इसके चलते नाइजीरिया में इनकी बिक्री छह गुना तक बढ़ गई थी. अब दुर्गापुर से इस तरह की खबरों ने वहां के लोगों को चिंता में डाल दिया है. प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही युवाओं का एक बहुत बड़ा समूह इस लत की चपेट में आ सकता है. हालांकि, अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

इधर देश में अलग-अलग स्तरों पर नशा छोड़ो अभियान चलाए जा रहे हैं. सरकार से लेकर प्रशासन और तमाम स्वतंत्र समूह इस तरह के अभियान चला रहे हैं और लोगों को नशे की लत छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. 

वीडियो- ‘कंडोम खरीदने को राष्ट्रीय समस्या’ बताती फिल्म 'हेलमेट' आखिर कैसी है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement