The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • watch salman khan in this most funny advertisement

आया है सलमान ख़ान का अब तक का सबसे फनी ऐड

'टाइगर जिंदा है' तो बहुत देर से आएगी, तब तक ये देखो.

Advertisement
Img The Lallantop
एड फिल्म में सलमान.
pic
गजेंद्र
20 सितंबर 2016 (Updated: 20 सितंबर 2016, 10:43 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'अंदाज अपना अपना' 1994 में आई थी और सलमान खान की पहली प्रमुख कॉमेडी फिल्म थी. पहली फिल्म होने का असर भी दिखा. निर्देशक राजकुमार संतोषी की इस फिल्म में आमिर ने हंसाने का मोर्चा संभाला हुआ था और सलमान उनके साथ-साथ चल रहे थे. लेकिन 2016 तक आते-आते चीजें पूरी तरह बदल चुकी हैं. अब उनकी एक-एक फिल्म सफलता ने नए रास्ते बना रही है. 'बजरंगी भाईजान' में उन्होंने हंसाया. हालिया 'सुल्तान' में भी उनकी कॉमेडी सधी हुई थी. उनकी आने वाली फिल्मों में भी पर्याप्त एंटरटेनमेंट मिलने की गारंटी है. अली अब्बास जफर के साथ वे 'टाइगर जिंदा है' में नजर आएंगे. वे कबीर खान द्वारा निर्देशित 'ट्यूबलाइट' में सैनिक बने हैं. कई अन्य फिल्में भी आने वाली हैं. लेकिन वे फिल्में तो आएंगी तब आएंगी, अभी सलमान का एक ताज़ा विज्ञापन आया है जिसमें अच्छी कॉमेडी है. ये उस अंडरगारमेंट कंपनी का ऐड है जिसके सलमान एंबेसेडर हैं. कह सकते हैं सलमान का इससे फनी ऐड दूसरा नहीं रहा है. sal2
इसमें वे लुंगी और बनियान में स्कॉटलैंड की गलियों में घूम रहे हैं. एक पुराने से ओवरब्रिज के नीचे वे किसी असिस्टेंट के साथ खड़े हैं और उनके सामने तीन (संभवतः स्कॉटिश) आदमी हैं जो बैगपाइपर बजा रहे हैं. वो असिस्टेंट कहता है कि सरजी सुना है ये लोग स्कर्ट के नीचे कुछ नहीं पहनते. और सलमान इसकी परीक्षा लेने के लिए कुछ मजेदार काम करते हैं.
देखें: https://www.youtube.com/watch?v=7cMFTq9RHKU

Advertisement